जशपुर : किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित
July 31, 2023शासन द्वारा बच्चों के लिए चलाये जा रहे मूलभूत योजना की दी गई जानकारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिवस कलेक्टोरेट के मंत्रणा सभा कक्ष में किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें विशेष देखरेख एवं संरक्षण युक्त बालकों के लिए तथा विधि से संघर्षरत बालकों के लिए प्रचलित कानूनों के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई साथ ही इन बच्चों के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मूलभूत योजना स्पोंसरसीप योजना, मुख्यमंत्री बाल उदय योजना, फोस्टर केयर व आफ्टर केयर योजना, पीएम केयर योजना, बाल संक्षम नीति, उम्मीद कार्यक्रम, उजियारी कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ बालकोष दत्तकग्रहण प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला में बच्चों के लिए कार्य कर रहे चाइल्ड लाइन व जीवन झरना के सदस्यों ने गांव के बच्चों में बढ़ रहे नशा के बारे में अवगत कराया तथा बच्चों में बढ़ रहे नशा प्रवृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु निवेदन किया गया।
इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री डमरूधर चौहान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेश राज, किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधिश श्री अनिल चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री उमेश कश्यप, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री चन्द्रशेखर यादव, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, एवं पुलिस, श्रम, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, नवा विहान, सखी वन स्टाफ, एकीकृत बाल संरक्षण ईकाई के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।