सट्टा पट्टी खिलाने वाले 3 आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुआ अधिनियम के अंतर्गत हुई कार्यवाही

सट्टा पट्टी खिलाने वाले 3 आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जुआ अधिनियम के अंतर्गत हुई कार्यवाही

August 1, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी 01.महेन्द्र उम्र 42 वर्ष साकिन बम्हनीन थाना अकलतरा 02.मोतीलाल उम्र 40 वर्ष साकिन देवरी थाना अकलतरा 03. सनत कुमार उम्र 41 वर्ष साकिन बम्हनीन थाना अकलतरा के विरूद्ध धारा 6 छग जुआ अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

आरोपियों से बरामदसट्टा पट्टी लिखा कागज, डाट पेन एवम जुमला नगदी 4,230/ रुपया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

इस प्रकार है कि दिनांक 31/07/2023 को दौरान देहात भ्रमण अवैध जुआ सट्टा शराब पता साजी के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी 01.महेन्द्र उम्र 42 वर्ष साकिन बम्हनीन थाना अकलतरा 02.मोतीलाल उम्र 40 वर्ष साकिन देवरी थाना अकलतरा 03. सनत कुमार उम्र 41 वर्ष साकिन बम्हनीन थाना अकलतरा अपने घर के पास अवैध रूप से रूपये पैसे का दांव लगाकर अंको में कागज पेन से सट्टा पट्टी लिखकर खेल रहा है कि सूचना पर जाकर रेड किया मौके पर आरोपी महेन्द्र, मोतीला एवम सनत कुमार द्वारा अपने अपने निवास के पास सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा खेलाते मिला सट्टा खेलने वाले पुलिस को देखकर भाग गये आरोपी महेन्द्र निवासी बम्हनीन, मोतीलाल निवासी देवरी एवम सनत कुमार निवासी बम्हनीन मिला, जिनके कब्जे से मौके पर गवाहों के समक्ष जप्ती कार्यवाही लिया गया  महेन्द्र के कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा कागज, डाट पेन एवम नगदी 1630/ रुपया, मोतीलाल के कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा कागज, डाट पेन एवम नगदी 1600/ रुपया एवम सनत कुमार  के कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा कागज, डाट पेन एवम नगदी 1000/ रुपया गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 06 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से आरोपी को 31/07/2023 को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सत्यकला रामटेके, सउनि अरूण सिंह, सउनि सियाराम यादव, प्र.आर.394 संतोष यादव एंव थाना स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।