कलेक्टर ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा, समय सीमा के भीतर करें समस्त आवेदनों का निराकरण, स्कूलों में आई फ्लू से बचाव के गतिविधियों में तेजी लाने एवं आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा, समय सीमा के भीतर करें समस्त आवेदनों का निराकरण, स्कूलों में आई फ्लू से बचाव के गतिविधियों में तेजी लाने एवं आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

August 1, 2023 Off By Samdarshi News

पं.चक्रपाणि हाई स्कूल ग्राउंड में होगा स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार-भाटापारा

कलेक्टर चंदन कुमार ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। इसके साथ ही आई फ्लू बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को स्कूलों में जाकर निरीक्षण एवं दवाईयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक एन्टीबायोटिक आई ड्राप के उपलब्धता सुनिश्चित करने के कहा है। उन्होंने आज बैठक में रीपा,मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना, बेरोजगारी भत्ता,पौनी पसारी,जल जीवन मिशन, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर,मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, सुराजी गांव योजना,गौधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं उनका विस्तार, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महतारी दुलार योजना,वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अन्य योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किए। इसके साथ ही सभी जिला अधिकारियों को अपने अपने स्तर में आवेदकों निराकरण करने के निर्देश दिए गए है।

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह होगा पं.चक्रपाणि हाई स्कूल ग्राउंड में

कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह जिला मुख्यालय पं.चक्रपाणि हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित की जायेगी। समारोह के लिए अफसरों को अलग-अलग कामों के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई है। साथ ही आज लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस विभाग से तैयारी सम्बंधित जानकारी ली गयी। कोविड प्रोटोकाल एवं बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए बैठक सहित अन्य तमाम व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सवेरे 9 बजे पं.चक्रपाणि हाई स्कूल ग्राउंड में शुरू होगा। मुख्य अतिथि यहां ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इसके पहले सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण हो जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को सुबह 9 बजे स्टेडियम मैदान में होगा। समारोह स्थल की साफ-सफाई,बैरिकेडिंग, शामियाना, मंच एवं माईक,पानी व्यवस्था,बैठक व्यवस्था,शांति एवं यातायात व्यवस्था, मार्च पास्ट परेड,चिकित्सा व्यवस्था आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बी सी एक्का, डीएफओ मयंक अग्रवाल, बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,सहित सभी सँयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर,एसडीएम सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुख,सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहें।