जशपुर : मतदान केन्द्रों में मतदान प्रतिशत की वृद्धि हेतु नेशनल कैडेट कोर संचालित संस्था के प्राचार्यों को किया गया आदेशित

Advertisements
Advertisements

कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम प्रतिशत को बढ़ाने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आगामी विधानसभा समान्य निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए विगत विधानसभा निर्वाचन-18 में जिन मतदान केन्द्रों में मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम है, ऐसे मतदान केन्द्रों में मतदाता प्रतिशत की वृद्धि किए जाने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नेशनल कैडेट कोर संचालित होने वाले शासकीय आर.बी.आर. एन.ई.एस.महाविद्यालय जशपुर, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव एवं शासकीय शोभा सिंह ठाकुर महाविद्यालय पत्थलगांव के प्राचार्यों को ओदशित किया है। साथ ही कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं मतदाता सूची अपडेट करने तथा उस मतदान केन्द्र के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशेष योजनाबद्ध तरीके से कार्य के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र में 12-जशपुर विधान सभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 264-जशपुर-13, 263-जशपुर-12, 254-जशपुर-4, 252-जशपुर-2,259-जशपुर-8, 255-जशपुर-5, 261-जशपुर-10, 268-जशपुर-17 शामिल हैं। इसी प्रकार 13-कुनकुरी विधान सभा के मतदान केन्द्र 77-कुनकुरी-7, 81-कुनकुरी-11, 74-कुनकुरी-4, 82-कुनकुरी-17 एवं 14-पत्थलगांव विधान सभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 181-पत्थलगांव-10,182-पत्थलगांव-11, 172-पत्थलगांव-1, 177-पत्थलगांव-6, 178-पत्थलगांव-7, 179-पत्थलगांव-8 तथा 180-पत्थलगांव-9 शामिल हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!