रेल मंडल के जांजगीर-नैला व पेंड्रारोड स्टेशन में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) की होगी स्थापना

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर

रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य और जन कल्याण को बढ़ाने के प्रयास में, भारतीय रेलवे ने स्टेशनों के सर्कुलेटिंग क्षेत्रों में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) स्थापित करने के लिए एक नीतिगत ढांचे की संकल्पना के आधार पर कार्य कर रही है, जो लाइसेंसधारियों द्वारा संचालित किया जाएगा । दैनिक आगंतुकों और यात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे अपने स्टेशनों पर लगातार सुविधाओं का उन्नयन कर रहा है । रेलवे स्टेशनों पर पीएमबीजेके स्थापित करने का उद्देश्य सभी को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जनऔषधि उत्पाद उपलब्ध कराने के भारत सरकार के मिशन को बढ़ावा देना है । पायलट प्रोजेक्ट के लिए 50 स्टेशनों की पहचान की गई है, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के जांजगीर-नैला व पेंड्रारोड स्टेशन भी शामिल है ।

इसी संदर्भ में लोगों को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु मंडल के जांजगीर-नैला व पेंड्रारोड स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए स्टॉल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | ज्यादा से ज्यादा यात्रियों के स्टॉल तक पहुँच सुनिश्चित करने हेतु स्टॉल (आउटलेट) सर्कुलेटिंग एरिया के सुविधाजनक स्थानों पर बनाए जाएंगे | इन दोनों स्टेशनों में स्टालों का आबंटन हेतु ई-नीलामी की प्रक्रिया रेलवे के निविदा पोर्टल आईआरईपीएस के माध्यम से होगी | इन दोनों स्टेशनों में स्टॉल आबंटन के लिए ऑनलाइन नीलामी दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को दोपहर 3 बजे निर्धारित की गई है | स्टॉल रेलवे प्रशासन द्वारा तैयार कर लाइसेंसधारियों को उपलब्ध कराई जाएगी | लाइसेंसधारियों के पास बी फार्मा की डिग्री होना अनिवार्य है अथवा वह बी फार्मा डिग्रीधारी को नौकरी पर रख सकता है | साथ ही दवाओं के भंडारण के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना में निहित सभी वैधानिक आवश्यकताओं का पालन करना होगा ।

इक्छुक व्यक्ति प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए स्टॉल आबंटन की इस ई-नीलामी की प्रक्रिया में भाग अवश्य लें | यह योजना रोजगार का एक बेहतरीन मौका है इसमें आय के साथ ही जनसेवा करने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त होगा | 

विस्तृत जानकारी बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय के एनएफ़आर अनुभाग में से प्राप्त किया जा सकता है | साथ ही 9981198501 नंबर पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी ली जा सकती है |

Advertisements
error: Content is protected !!