आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने शहर की वृद्ध माताओं के साथ मनाया मदर्स डे

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने मदर्स डे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बुजुर्ग माताओं के साथ मनाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी रेणु गौतम थीं व अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष नितिन त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर रेणु गौतम ने कहा कि मां शब्द अनमोल है। यह प्रकृति की अनमोल कृति है। हर पल इनका सम्मान करें।

संस्था की संस्थापिका व सचिव अरुणिमा मिश्रा ने कहा कि माँ शब्द में बहुत गहराई है। इसे समझ पाना हर किसी के बूते की बात नहीं। हमें हर माँ का सम्मान करना चाहिए। हम कितने भी बड़े हो जाएं एक माँ के लिए बच्चे ही होते हैं। माँ को एक संवेदना एक एहसास ही कहा जा सकता है। इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभाव में जीवन यापन कर रही बेसहारा बुजुर्ग माताओं को जरूरी सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में रेणु गौतम, नितिन त्रिपाठी, अरुणिमा मिश्रा, गोविंद राय, मुरारी धीवर व प्रियंका धीवर उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!