ज़िला मुख्यालय में टूटा बिजली का तार, 12 घंटे से अधिक रही बिजली आपूर्ति ठप्प, क्षेत्र में जल आपूर्ति हुई प्रभावित !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : ज़िला मुख्यालय में कन्या महाविद्यालय के पास रात को बिजली तार टूटने के कारण पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति 12 घंटे से ज़्यादा समय से बंद है, जिसके कारण क्षेत्र में जल आपूर्ति भी नहीं हो पाई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल रात को लगभग 10:30 बजे कन्या महाविद्यालय के पास अनिरुद्ध सिन्हा के घर के सामने का बिजली तार एक पेड़ की डंगाल टूटने के कारण टूट कर उनके घर के सामने के शेड में गिरा और तेज चिंगारी निकलने लगी और बिजली आपूर्ति बंद हो गई।

घटना की सूचना अनिरुद्ध सिन्हा ने तत्काल बिजली विभाग को दे दी। बिजली विभाग के कर्मचारी आये और पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई और चले गये, किंतु मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। जिसके कारण पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रही एवं जल आपूर्ति भी नहीं हो पाई। इसी मोहल्ले के एक निवासी ने बताया कि इस घटना से उनके घर के कई बिजली बल्ब एवं बिजली उपकरण ख़राब हो गये है। बिजली विभाग की इस लापरवाही से मोहल्ला वासियों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!