सिकलसेल स्क्रीनिंग एवं उपचार के लिए जशपुर जिले के दुलदुला में स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम गठित

Advertisements
Advertisements

दुलदुला विकासखण्ड के सभी जनसंख्या का सिकलसेल स्क्रीनिंग एवं उपचार प्रक्रिया 05 अगस्त से प्रारंभ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सिकलसेल स्क्रीनिंग एवं उपचार के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम गठित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सिकल सेल अभियान अंतर्गत् दुलदुला विकासखण्ड के सभी जनसंख्या का सिकलसेल स्क्रीनिंग, उपचार प्रक्रिया प्रारंभ किया जाएगा। जिसके तहत् पायलट के रूप में चांपाटोली, बरपानी और जामपानी ग्राम पंचायत के संबंधित पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं अन्य स्थल में सिकलसेल परीक्षण 05 अगस्त को प्रातः 9.00 बजे से किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सिकलसेल स्क्रीनिंग एवं उपचार के लिए गठित टीम द्वारा दुलदुला विकासखण्ड के ग्राम चापाटोली, कईकच्छार, रामबंध, हटकलता, बारोझरिया, बरपानी, ढारेन, जुड़वाईन, जमपानी, इन्दाघाट, सालामाली, टेड़ापहाड़ और डेवाडेलंगी में परीक्षण किया जाएगा।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!