कलेक्टोरेट जशपुर में हुआ ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन, अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साह के साथ किया रक्तदान

कलेक्टोरेट जशपुर में हुआ ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन, अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साह के साथ किया रक्तदान

August 4, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जरूरतमंद लोगों को समय में ब्लड की उपलब्धता हो सके। इस हेतु सार्थक पहल करते हुए जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रक्तदान करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में आज कलेक्टोरेट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर प्रारंभ किया गया और कार्यालय परिसर के अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छा से रक्तदान कराया गया है। इस अवसर पर ब्लड डोनेट शिविर में अधिकारी-कर्मचारियों ने बड़े उत्साह से रक्तदान किया।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टोरेट के कुल 21 कर्मचारियों ने रक्तदान किया है। 

Advertisements