लोक अभियोजन अधिकारी/लोक अभियोजकों को विशेष पैरवी करने पर पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया सम्मानित !

Advertisements
Advertisements

माननीय न्यायालयों में अभियोजन/अभियोजकों के प्रभावी पैरवी करने पर आरोपियों को दी गई न्यायालय द्वारा सजा

आरोपियों को माननीय न्यायालय द्वारा सजा दिये जाने से पीड़ित पक्ष/आहतों को मिला उचित न्याय

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : माननीय न्यायालय द्वारा अपराधिक प्रकरण जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, गंभीर चोट पहुंचाने, बलात्कार, अपहरण, मारपीट, चोरी एवं अवैध रूप से शराब परिवहन करने के मामले में दी गई आरोपियों को सजा।

माननीय न्यायालय जांजगीर में विचाराधीन प्रकरणों में शासन की ओर से (01) श्री राजेश पाण्डेय सत्र न्यायालय लोक अभियोजक –  जांजगीर (02) श्री चंद्रप्रताप सिंह विशेष लोक अभियोजक पास्को एक्ट – जांजगीर (03) श्री किशन सिंह सहायक लोक अभियोजन अधिकारी – चाम्पा के द्वारा अपराधिक प्रकरणों में विशेष पैरवी किये जाने से आरोपियों को अलग-अलग धाराओं के अनुसार माननीय नयायालय द्वारा आजीवन कारावास, सश्रम कारावास, अर्थदण्ड से आरोपियों को सजा दिये जाने से पीड़ित पक्ष को उचित न्याय मिला। जिसमें जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं लोक अभियोजकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इन्हें किया गया सम्मानित –

(01) श्री राजेश पाण्डेय सत्र न्यायालय लोक अभियोजक, जांजगीर

(02) श्री चंद्रप्रताप सिंह विशेष लोक अभियोजक, पास्को एक्ट, जांजगीर

(03) श्री किशन सिंह सहायक लोक अभियोजन अधिकारी, चाम्पा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!