मतदाता जागरूकता हेतु एसडीएम कार्यालय बगीचा में किया जा रहा ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन

Advertisements
Advertisements

एसडीएम ने मतदाताओं को अपने मत का उपयोग करने के लिए किया जागरूक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् आज बगीचा एसडीएम कार्यालय में ईवीएम एवं वीवीपैट प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को जारूक किया जा रहा है। एसडीएम श्री आर.एस.लाल ने जागरूकता अभियान के तहत् कार्यालय परिसर में आए मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में जानकारी दी और शत् प्रतिशत अपने मत का उपयोग करने के लिए जागरूक किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार जिले के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसील कार्यालयों एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में ई.व्ही.एम. प्रदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया है। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मोबाइल प्रदर्शन वैन के माध्यम प्रतिदिन जिले के विभिन्न स्थानों में ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट का प्रदर्शन लगातार जारी है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोई भी नागरिक स्वयं ई.व्ही.एम. मशीन का प्रयोग कर मशीन संचालन के संबंध में जानकारी ले सकते हैं साथ ही अपने जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!