बारात में नाचने की बात को लेकर प्राणघातक हमला करने वाले एक फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

बारात में नाचने की बात को लेकर प्राणघातक हमला करने वाले एक फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

August 9, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी दुर्गेश कंवर द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था, आरोपी को जिला कोरबा से किया गया गिरफ्तार

आरोपी आहत सत्यम् केंवट पर प्राणघातक हमला कर हो गये थे फरार, आहत् सत्यम् केंवट के सिर में लगी थी गंभीर चोट

प्रकरण के आरोपी लालु उर्फ अजीत उम्र 25 साल निवासी नेवरियापारा पाली को दिनांक 26 जुलाई 23 को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

प्रकरण के दो अन्य आरोपीगण घटना दिनांक से फरार हैं, जिकी पतासाजी जारी है

आरोपी दुर्गेश कंवर उम्र 22 साल निवासी कुचैना थाना कुसमुंडा के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 307, 34 भादवि के अंतर्गत चौकी पंतोरा द्वारा की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जाजंगीर-चाम्पा

जाजंगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23 जून 23 को ग्राम सत्तीगुड़ी में ग्राम कुचेना जिला कोरबा से रात्रि में बरात आया था, जिसमें नाचने की बात को लेकर गांव वाले तथा बरातियों के मध्य विवाद हो गया, जिसमें आरोपी दुर्गेश कंवर उम्र 22 साल निवासी कुचैना थाना कुसमुंडा एवं लालु उर्फ अजीत उम्र 25 साल निवासी नेवरियापारा पाली हाल भेलवाडीह थाना कटघोरा जिला कोरबा तथा उनके 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या करने के उद्देय से सत्यम् कंवर, छबीलाल कंवर निवासी सतिगुड़ी को प्राणघातक हमला कर फरार हो गये। हमला करने से आहत् सत्यम् कंवर, छबीलाल कंवर का सिर में गंभीर चोट आने से तत्काल उनके परिजनों द्वारा एनकेएच चाम्पा अस्पताल ले गये, आहत छबीलाल कंवर का हालात बिगड़ने पर डाक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किये थे। जिसकी सूचना पर चौकी पंतोरा में आरोपी लालु उर्फ अजीत एवं उनके 03 अन्य साथियों के विरूद्ध दिनांक 29 जून 2023 को अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी दुर्गेश कंवर उम्र 22 साल निवासी कुचैना थाना कुसमुंडा जो अपने सकुनत पर है, जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किये जाने से तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर दिनांक 09 अगस्त 2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह चौकी प्रभारी एवचौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।