रेल मंडल के सक्ती स्टेशन में यार्ड रिमोडलिंग एवं चौथीलाइन कनेक्टिविटी का किया जाएगा कार्य, 10 से 22 अगस्त तक सक्ती स्टेशन में ठहराव वाली गाडियाँ जेठा पैसेंजर हाल्ट में रुकेगी

यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा सक्ती स्टेशन और जेठा पैसेंजर हाल्ट के मध्य उपलब्ध कराई गई है निःशुल्क बस सेवा

रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है इस निःशुल्क बस सुविधा का लाभ उठावें

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

हावड़ा-मुंबई मुख्य लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथीलाइन निर्माण का कार्य किया जा रहा है । इस कड़ी में सक्ती स्टेशन में यार्ड रिमोडलिंग एवं सक्ती स्टेशन में चौथीलाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 10 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक किया जायेगा । इस दौरान 10 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक सक्ती स्टेशन में ठहरने वाली सभी गाडियों का ठहराव सक्ती स्टेशन के बदले जेठा पैसेंजर हाल्ट में दिया गया है | यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा सक्ती स्टेशन और जेठा पैसेंजर हाल्ट के मध्य निःशुल्क बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है | सक्ती स्टेशन से/तक यात्रा करने वाले यात्रियों से आग्रह है कि इस निःशुल्क बस सुविधा का लाभ उठावें |

Advertisements
error: Content is protected !!