पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही में चार जुआरियों पर की गई कार्यवाही 15,900/-रूपये किए गए जप्त……!

पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही में चार जुआरियों पर की गई कार्यवाही 15,900/-रूपये किए गए जप्त……!

August 10, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरूद्ध थाना छाल में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : कल दिनांक 9 अगस्त 2023 को नव पदस्थ थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में छाल पुलिस द्वारा ग्राम तरेकेला के बस स्टैण्ड यात्री प्रतीक्षालय पर कुछ व्यक्तियों के जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में 04 जुआरियों – (1) मजीत सिह पिता दलजित सिह उम्र 40 वर्ष साकिन खरसिया, (2) होरीलाल राठिया पिता पिरीत राम राठिया उम्र 20 वर्ष साकिन तरेकेला, (3) अवधराम राठिया पिता देवनाथ राठिया उम्र 29 वर्ष साकिन तरेकेला, (4) नागेश्वर राठिया पिता लगनसाय राठिया उम्र 33 वर्ष साकिन तरेकेला पकड़े गये। जुआरियों के फड़ एवं पास से 15,900/- रूपये नकद, ताश पत्ती जप्त किया गया है। जुआरियों पर थाना छाल में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। जुआ रेड की कार्यवाही में प्रधान आरक्षक छबिलाल पटेल एवं हमराह स्टाफ आरक्षक हरेंद्र पाल जगत, आरक्षक गोविंद बनर्जी, आरक्षक प्रबंध राठिया, आरक्षक रामकिशन पटेल, आरक्षक अशोक चौहान सम्मिलित थे 

Advertisements