संशोधित : बिलासपुर मंडल के सक्ती स्टेशन में यार्ड रिमोडलिंग एवं चौथीलाइन कनेक्टिविटी कार्य के फलस्वरूप 14 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक सक्ती स्टेशन में ठहराव वाली गाडियाँ जेठा पैसेंजर हाल्ट में रुकेगी

संशोधित : बिलासपुर मंडल के सक्ती स्टेशन में यार्ड रिमोडलिंग एवं चौथीलाइन कनेक्टिविटी कार्य के फलस्वरूप 14 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक सक्ती स्टेशन में ठहराव वाली गाडियाँ जेठा पैसेंजर हाल्ट में रुकेगी

August 10, 2023 Off By Samdarshi News

यात्रियों की आवागमन सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा सक्ती स्टेशन और जेठा पैसेंजर हाल्ट के मध्य उपलब्ध कराई गई है निःशुल्क बस सेवा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

बिलासपुर : रेल मंडल बिलासपुर के सक्ती स्टेशन में यार्ड रिमोडलिंग एवं चौथीलाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के फलस्वरूप 10 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक सक्ती स्टेशन में ठहरने वाली सभी गाडियों का ठहराव सक्ती स्टेशन के बदले जेठा पैसेंजर हाल्ट में दिये जाने की सूचना प्रकाशित की गई थी, रेलवे प्रशासन द्वारा इसमें संशोधन किया गया है।

इस संशोधन के अनुसार अब 14 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक सक्ती स्टेशन में ठहरने वाली सभी गाडियों का ठहराव सक्ती स्टेशन के बदले जेठा पैसेंजर हाल्ट में रहेगी। सक्ती स्टेशन और जेठा पैसेंजर हाल्ट के मध्य यात्रियों की आवागमन सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा 14 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक सक्ती स्टेशन और जेठा पैसेंजर हाल्ट में निःशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सक्ती स्टेशन से/तक यात्रा करने वाले यात्रियों से आग्रह है कि इस निःशुल्क बस सुविधा का लाभ उठावें।

Advertisements