रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में निरंतर वृद्धि : तीन एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त एसी कोच की सुविधा स्थायी रूप से कराई जा रही उपलब्ध
August 10, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में निरंतर वृद्धि करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है | इसी क्रम में यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 03 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एसी कोच की अतिरिक्त सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है |
विवरण इस प्रकार है –
1, गाड़ी संख्या 12222/12221 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-2 कोच की सुविधा हावड़ा से 12 अगस्त 2023 से तथा पुणे से 14 अगस्त 2023 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी ।
2, गाड़ी संख्या 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-2 कोच की सुविधा हावड़ा से 11 अगस्त 2023 से तथा सीएसएमटी से 13 अगस्त 2023 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी ।
3, गाड़ी संख्या 20822/20821 सांतरागाछी-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा सांतरागाछी से 12 अगस्त 2023 से तथा पुणे से 14 अगस्त 2023 से स्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी ।