मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता : आरोपी से लगभग 04 लाख से अधिक कीमत की अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई पाँच मोटर सायकल बरामद, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता : आरोपी से लगभग 04 लाख से अधिक कीमत की अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई पाँच मोटर सायकल बरामद, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

August 10, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी प्रकाश दास महंत पिता सम्पत दास उम्र 30 वर्ष सा. बांकी मोगरा थाना-बांकी मोंगरा, जिला कोरबा छ.ग.के विरूद्ध अपराध क्रमांक 302/2023,303/2023 धारा-379 भादवि किया गया पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा कटघोरा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 26 जुलाई 23 को दोपहर के लगभग 03:30 बजे अपने घर से कटघोरा सुतर्रा मोड़ के पास स्थित बंगाली डाक्टर के क्लीनिक के पास मोटर सायकल हीरो डीलक्स क्रमांक सीजी 12 बीएच 1543 को खड़ा कर अपना ईलाज कराकर करीबन आधा घंटा बाद बाहर निकला तो मोटर सायकल बाहर नहीं था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यू उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्री पंकज ठाकुर द्वारा चोरी के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के नेतृत्व में कटघोरा पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान मुखबिर कि सूचना पर संदेही प्रकाश दास को घेराबंदी कर तलब कर पूछताछ करने पर प्रार्थी के मोटर सायकल को कटघोरा के क्लीनिक के सामने चोरी करना और अपने घर में छुपा कर रखना बताया गया। मेमोरेण्डम कथन के अधार पर आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर मोटर सायकल चोरी करना और घर में छुपा कर रखना बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी गये मोटर सायकल सीजी 12 बीएच 1543 एवं मोटर सायकल सीजी 12 बी ई 3047 एवं 03 अन्य मोटर सायकल कुल 05 नग मोटर सायकल जुमला कीमत लगभग 04 लाख रूपये को बरामद कर पुलिस के कब्जे में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।