पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज की पहल पर एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में चला सघन चेकिंग अभियान : शहर में अपराधों की रोकथाम एवं तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान, सैकड़ों किरायदारों सहित 60 संदिग्ध युवकों से की गई पूछताछ.

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज की पहल पर एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में चला सघन चेकिंग अभियान : शहर में अपराधों की रोकथाम एवं तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान, सैकड़ों किरायदारों सहित 60 संदिग्ध युवकों से की गई पूछताछ.

August 15, 2023 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

आकस्मिक सघन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध महुआ शराब के दो-दो प्रकरण किये गए दर्ज, 08 संदिग्ध युवकों पर सरगुजा पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शहर की भीतरी कॉलोनियों में बसे किरायदारों एवं मुसाफिरों की जाँच कर की गई सख्त कार्यवाही.

बाहर प्रान्त के निवासी किरायदारों को अपने आवश्यक पहचान-पत्र सहित थाना में मुसाफिरी दर्ज कराने हेतु दिए गए निर्देश.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : शहर में अपराधों की रोकथाम एवं बाहरी आपराधिक तत्वों से शहर की सुरक्षा हेतु स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सरगुजा पुलिस द्वारा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में थानावार अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसमें राजपत्रित अधिकारियों के देखरेख में सघन चेकिंग अभियान की कार्यवाही शहर के भीतरी कॉलोनियों एवं रिहायशी क्षेत्रों में चलाई गई, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में संदिग्धों की जांच पड़ताल कर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में दिनांक 14 अगस्त को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस द्वारा तीन अलग अलग टीम बनाकर थानावार सघन चेकिंग की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने शहर के सुभाषनगर, भगवानपुर छेत्र में पुलिस टीम का नेतृत्व कर सघन चेकिंग अभियान चलाया एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना कोतवाली के नवागढ़,सत्तीपारा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी के नेतृत्व में थाना मणीपुर के बंजारी, लक्ष्मीपुर, मठपारा आदि तमाम ऐसी बस्तियों पर जहां बाहर से आकर निवास करने वालों की संख्या बहुतायत में हैं ऐसी बस्तियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। किरायदारों से पूछताछ में दीगर राज्य के निवासियों को सम्बंधित थाने में मुसाफिरी दर्ज कराने एवं मकान मालिकों को वैध पहचान-पत्र लेने के पश्चात ही मकान किराये पर देने हेतु समझाईस दिया गया। चेकिंग अभियान के दौरान सैकड़ों किरायदारों से पूछताछ करने के पश्चात 60 युवकों द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर पुलिस टीम द्वारा सम्बंधित थाना लाकर पूछताछ किया गया, बाद में वैध पहचान-पत्र पेश करने पर 52 युवकों को समझाईस देकर छोड़ा गया एवं 08 युवकों पर सरगुजा पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई हैं।

सरगुजा पुलिस के सघन चेकिंग में सत्तीपारा दीवान तालाब के पास में एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध गतिविधि करने लगा, जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम मेघा राम दास आत्मज ठेपा दास उम्र 42 वर्ष साकिन दीवान तालाब सत्तीपारा का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर 280 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। एक अन्य मामले में दीवान तालाब सत्तीपारा के पास एक संदिग्ध को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम विजय नामदेव उर्फ बाबू पिता स्वर्गीय नकुल नामदेव उम्र 45 वर्ष निवासी सत्तीपारा अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपी के कब्जे से 2 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया हैं, मामले के आरोपी के विरुद्ध सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं एवं सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना गांधीनगर में अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले में 01 प्रकरण दर्ज किया गया हैं। जिसमें आरोपियाँ से 02 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया हैं एवं थाना मणिपुर में अवैध महुआ शराब बिक्री करने का 01 प्रकरण दर्ज किया गया हैं, जिसमें आरोपियाँ के कब्जे से 20 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया हैं। मामले में आरोपियाँ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

सघन चेकिंग अभियान के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण श्री अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक प्रदीप कुमार जायसवाल, प्रतीक्षा बस स्टैंड प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, अलंगो दास, नवल किशोर दुबे, संजय गुप्ता, आरक्षक ऋषभ सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक इदरीश खान सम्मिलित रहे।