हत्या का प्रयास व चोरी के मामले के चार आरोपियों को थाना चंदौरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का 2 नग एंगल किया गया जप्त, प्रकरण में की जा रही है फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी.

Advertisements
Advertisements

थाना चंदौरा में आरोपियों के विरूद्ध धारा 186, 353, 333, 307,379 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 09 अगस्त 23 को थाना चंदौरा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पकनी के पानी टंकी टावर का लोहे का एंगल को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर अशोक लिलेण्ड वाहन में लोड़कर चंदौरा की ओर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी लगाया, इसी दौरान पकनी की ओर से उक्त वाहन आते दिखा, जिसे रोकने का इशारा करने पर आरक्षक सेलबेस्टर लकड़ा पर चढ़ाते हुए भाग निकला, जिससे आरक्षक को गंभीर चोट आई। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 186, 353, 333, 307 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं बड़कापारा सूरजपुर निवासी देवेन्द्र साहू ने थाना चंदौरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 9 अगस्त के रात्रि में ग्राम पकनी के जल जीवन मिशन अन्तर्गत सोलर डुअल पम्प का स्टील स्ट्रक्चर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर धारा 379 के अन्तर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने दोनों मामले के आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा पुलिस आरोपी की पतासाजी के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज हासिल कर नई तकनीक की मदद लिया, जिसके आधार पर संदेही विनोद पैंकरा पिता रामजनम पैंकरा उम्र 22 वर्ष ग्राम मायापुर, थाना प्रतापपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी प्रेम पाण्डेय, छोटू पाण्डेय, रविन्द्र चौबे व 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर पकनी के पानी टंकी टावर में चोरी करने के दौरान गांव वाले हल्ला करने लगे तब वहां से भागते हुए चंदौरा पहुंचे, जहां पुलिस के द्वारा गाड़ी रोकवाने का इशारा करने पर जान से मारने के नियत से पुलिसकर्मी पर गाड़ी को चढ़ा कर वहां से भाग गए।

मामले में पुलिस ने दबिश देकर प्रेम पाण्डेय उर्फ कुचा पिता तेजनारायण पाण्डेय उम्र 19 वर्ष ग्राम पतरापारा थाना राजपुर, छोटू पिता चंद्रिका पाण्डेय उम्र 23 वर्ष ग्राम पतरापारा, रविन्द्र चौबे पिता हरिप्रसाद चौबे उम्र 18 वर्ष 2 माह ग्राम सेमई, थाना प्रतापपुर को पकड़ा। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 2 नग एंगल जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा रामसिंह, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, प्रधान आरक्षक आनंद एक्का, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद लकड़ा, आरक्षक विनय कुजूर, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, आरक्षक रविन्द्र जायसवाल, आरक्षक मनमोहन विश्वकर्मा, सैनिक ज्वाला सिंह सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!