धान लोड ट्रक से 80 क्विंटल धान चोरी कर ट्रक ड्राइवर द्वारा बेचने के मामले में सरगुजा पुलिस को 24 घंटे के अंदर मिली सफलता : आरोपियों के कब्जे से 200 बोरा धान लगभग 80 क्विंटल, 60,000/- रुपये नगद एवं दो नग मोबाइल किया गया जप्त.

Advertisements
Advertisements

थाना सीतापुर द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही कर ट्रक ड्राइवर सहित धान खरीददार को किया गया गिरफ्तार

थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 189/23 धारा 407, 411 भादवि का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर/सीतापुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी राजेंद्र कुमार अग्रवाल आत्मज संतलाल अग्रवाल उम्र 58 वर्ष साकिन राधापुर सीतापुर द्वारा दिनांक 12 अगस्त 23 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 07 अगस्त 23 को प्रार्थी अपने राइस मिल से ट्रक में धान लोड करवाकर ड्राइवर ज्वाला यादव को तिरुपति राइस मिल जांजगीर-चांपा जाने के लिए कागजात सहित भेजा था। जांजगीर राइस मिल में धान नहीं पहुंचने की जानकारी प्राप्त होने पर खोजबीन करने पर पता चला कि ट्रक ड्राइवर ज्वाला यादव ट्रक को घरघोड़ा में छोड़कर कहीं चला गया हैं, जो धान में हेरफर की आशंका होने पर धान का तौल कराने पर 80 क्विंटल धान कम होना पाया गया। प्रार्थी द्वारा ट्रक ड्राइवर ज्वाला यादव पर धान चोरी के सम्बन्ध में शंका व्यक्त किया गया हैं। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 189/23 धारा 407, 411 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जांच विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही ट्रक ड्राइवर ज्वाला यादव आत्मज बबुन्दर यादव उम्र 21 वर्ष साकिन साकिन सलखन बरवाटोली थाना चोपन जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा 80 क्विंटल धान ट्रक से चोरी कर रामकिशोर बेहरा साकिन लैलूंगा रायगढ़ को बेचना बताया। जो आरोपी के निशानदेही पर उक्त धान खरीददार राम किशोर बेहरा आत्मज कासी राम उम्र 47 वर्ष साकिन हीरापुर झरियापारा लैलूंगा रायगढ़ की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी धान खरीददार द्वारा 200 बोरा धान लगभग 80 क्विंटल ट्रक ड्राइवर ज्वाला यादव से 75,000/- हजार रुपये में खरीदना बताया गया। आरोपी के निशानदेही पर कब्जे में रखे 200 बोरा धान को पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा सदर धारा का अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर तथा अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। आरोपियों के कब्जे से 200 बोरा धान लगभग 80 क्विंटल, धान बिक्री की रकम 60000/-रूपये नगद एवं 02 नग मोबाइल बरामद किया गया हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, आरक्षक पंकज देवांगन, आरक्षक अभिषेक राठौर एवं पुलिस स्टॉफ सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!