बिना हेलमेट के ट्रिपल राइडिंग करने वाले 45 नवयुवकों पर धरमजयगढ़ पुलिस ने की मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई….!

बिना हेलमेट के ट्रिपल राइडिंग करने वाले 45 नवयुवकों पर धरमजयगढ़ पुलिस ने की मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई….!

August 16, 2023 Off By Samdarshi News

पुलिस द्वारा 45 युवकों से कुल 13,500/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल, दी गई कड़ी समझाश.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़/धरमजयगढ़ : यातायात नियमों की अनदेखी अक्सर दुर्घटना का कारण बनती है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की मंशा से प्रतिदिन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत यातायात एवं स्थानीय पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जाती है, बावजूद इसके नवयुवक बिना हेल्मेट, तेज रफ्तार और ट्रिपल राइडिंग से बाज नहीं आते हैं।

ऐसे बेपरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई के साथ समझाईश दिये जाने हेतु दिनांक 15 अगस्त 2023 को थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में धरमजयगढ़ के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें अधिकतर 20 से 25 साल उम्र के युवक पकड़े गए, जो बिना हेलमेट के ट्रिपल राइडिंग कर रहे थे। ऐसे 45 युवकों से कुल 13,500/- समन शुल्क धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा वसूल किया गया है, साथ ही टी.आई. धरमजयगढ़ द्वारा युवकों को अपनी और दुसरों की जान से खिलवाड़ नहीं करने की कड़ी समझाईश दी गई है।