पुलिस मुख्यालय रायपुर से मिले नौ वाहनों को उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थाना/चौकी के लिए किया गया रवाना.

 जशपुर जिले की पुलिस को नए सात बोलेरो वाहन एवं दो नग स्कूटी हुई है प्राप्त.

प्राप्त वाहन का गश्त पेट्रोलिंग एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी में किया जाएगा उपयोग.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

जशपुर : पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जशपुर जिले को 07 नग बोलेरो वाहन एवं 02 नग स्कूटी वाहन प्रदाय किया गया है। उक्त सभी वाहनों को आज रक्षित केंद्र जशपुर में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर (IPS) द्वारा पूजा-अर्चना उपरांत हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न थाना/चौकी में ड्यूटी हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक श्री शेर बहादुर सिंह ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर परमा, निरीक्षक रविशंकर तिवारी थाना प्रभारी जशपुर एवं अन्य पुलिस स्टॉफ के साथ-साथ गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण भी उपस्थित थे।

इन सभी वाहनों के जिले के विभिन्न थाना/चौकी में प्राप्त होने से पुलिस बल को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में गश्त, पेट्रोलिंग, कानून व्यवस्था तथा किसी भी आकस्मिक घटना पर तत्काल मौके पर पहुंचने में सुविधा होगी।

Advertisements
error: Content is protected !!