नवसंकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के 3 छात्रों का एसएससी जीडी 2022 के माध्यम से अर्धसैनिक बलों पर हुआ चयन

Advertisements
Advertisements

संस्थान में एसएससी जीडी की बैच है संचालित, नई बैच सितंबर से शुरू होगी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला प्रशासन के डीएमएफ मद अंतर्गत संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के 3 छात्रों का चयन एसएससी जीडी 2022 के माध्यम से देश के अलग-अलग अर्धसैनिक बलों में हुआ है। इनमें छात्र प्रमोद टोप्पो का चयन बीएसएफ बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में, अजित कुमार का चयन आईटीबीपी इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस में एवं नवीन एक्का का चयन सीआरपीएफ सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में हुआ है।

ऑटो में घूम घूम कर खरीद रहे कबाड़ संचालक पर कुनकुरी पुलिस ने की कार्रवाई

संस्थान के प्राचार्य ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए जानकारी दी है कि एसएससी जीडी प्रतिवर्ष पैरामिलिट्री फोर्स में जवानों की भर्ती हेतु परीक्षा लेती है। जिसमें प्रथम चरण में लिखित परीक्षा ली जाती है। द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अंत में मेडिकल होता है। वर्ष 2023 के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन आगामी जनवरी 2024 में किया जाएगा। नवसंकल्प संस्थान में वर्तमान में एसएससी जीडी की बैच संचालित है और एक नई बैच अगले महीने सितंबर से शुरू होने वाली है।

अधिकारी के स्थानांतरण के लिये मंत्री के पत्र में धार्मिक संस्था का उल्लेख करना भारी पड़ रहा कुनकुरी विधायक को: विरोध के स्वर हो रहे मुखर, भाजयुमो ने कुनकुरी में किया पुतला दहन

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!