चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता, मैकेनिकल पार्ट्स चोरी करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार : आरोपी के कब्जे से हाइड्रोलिक पंप, ट्रैक्टर का हीच, नागर पट्टी, टाफलिंग किमती लगभग 70 हजार रुपये किया गया बरामद
August 21, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
अम्बिकापुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दुलाल ढाली आत्मज स्व. नरेन्द्र चंद्र ढाली साकिन मझलीपारा सरगवां गांधीनगर का दिनांक 20/08/23 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी जेसीबी एवं ट्रैक्टर का काम करता हैं, एवं इससे सम्बंधित मैकेनिकल पार्ट्स घर के बाहर ही रखा रहता हैं, कि घटना दिनांक 18/08/23 को एक ऑटो चालक द्वारा जेसीबी एवं ट्रैक्टर के पास रखे हाइड्रोलिक पंप, ट्रैक्टर का हीच, नागर पट्टी, टाफलिंग चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 309/23 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
मामले मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर 24 घंटे के भीतर मामले के संदेही रामरतन सोनी पिता स्व. बैजनाथ सोनी उस 45 वर्ष साकिन सोनी कालोनी गांधीनगर को पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा हाइड्रोलिक पंप, ट्रैक्टर का हीच, नागर पट्टी, टाफलिंग आदि अन्य समान चोरी करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ऑटो एवं चोरी किया गया समान बरामद किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक उमाशंकर साहू, अनिल परिहार ,अनिल पैकरा, अनिल सिंह, ऋषभ सिंह, राजकुमार यादव, इजहार अहमद, मुनेश्वर पैकरा, घनश्याम, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।