जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का हुआ शानदार आगाज : विधायक विनय भगत एवं अतिथियों ने गिल्ली डंडा खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
August 27, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में अब ब्लॉक स्तरीय खेल पूर्ण होने के बाद तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित रंजीता स्टेडियम में आज रविवार से प्रारंभ हो गया। विधायक श्री विनय भगत ने जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया।यह खेल 27 अगस्त से 29 अगस्त 2023 तक चलेगा। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जिले के सभी विकासखण्डो से 0 से18, 18 से 40 एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला पुरुष प्रतिभागी बड़ी उत्साह के साथ शामिल हुए।
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री विनय भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक विलुप्त होने वाले खेलों को पुनः पुनर्जीवित करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल गांव स्तर से प्रारंभ किया गया है और यह खेल राज्य स्तर तक खेला जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों से आव्हान किया कि वे खेल को खेल भावना से खेलें। आज खेल में खिलाड़ी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं, उन्हे अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक श्री विनय भगत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा सहित अतिथियों ने ने गिल्ली डंडा खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में 18 वर्ष आयुवर्ग के बालक बालिका, 18 से 40 और 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि जिला स्तरीय खेल के आज पहले दिन गिल्ली-डंडा, खो खो, बाटी, 100 मीटर लंबी दौड़ व लम्बी कूद, रस्सी कूद का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक श्री विनय भगत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा ने गिल्ली-डंडा में हाथ भी आजमाए।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा, श्री सहत्त्रांशु पाठक, प्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, खेल अधिकारी श्री दुर्गेश्वरी सिंह, जशपुर बीइओ मो . एम.जेड.यू. सिद्दीकी , जनपद सीईओ श्री लोकचित भगत, विकासखंड के खेल अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।