जश-प्रण स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल प्रतिभागियों ने मतदान करने एवं मतदाताओं को जागरूक करने लिया संकल्प
August 27, 2023जिला पंचायत सीईओ ने खिलाड़ियों को दिलाया संकल्प
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जश- प्रण स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक तीन दिवसीय प्रतियोगिता में शामिल होने आए खिलाड़ियों ने आज रंजीता स्टेडियम ग्राउंड में मतदान करने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संकल्प लिया। जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल प्रतिभागियों को शत प्रतिशत मतदान करने एवं मतदाताओं को जागरूक करने संकल्प दिलाया।
प्रतिभागी खिलाड़ियों ने संकल्प लिया कि हम अपने क्षेत्र में सामान्य तौर पर निवास करने वाले 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं जाने के लिए सभी को जागरूक करेंगे। हम मतदाता सूची की प्रविष्टियों के संबंध में हमारे संज्ञान में आने वाली प्रत्येक वीसंगतियों से बूथ लेवल अधिकारी को अवगत कराएंगे और संबंधित मतदाता को निर्धारित फार्म भरकर इसे सुधार करवाए जाने हेतु जागरूक करेंगे। हम समाज की छुटे हुए एवं वंचित वर्गों जैसे दिव्यांगजन, तृतीय लिंग और वरिष्ठ नागरिकों को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा कर वोट डालने हेतु प्रेरित करेंगे।
इस प्रकार हम अपने देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने मतदाता सूची को पूर्णता शुद्ध, त्रुटि रहित और समावेशी बनाए जाने सभी को जागरूक कर मतदान दिवस को भय मुक्त एवं बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे का लिया संकल्प।
इस दौरान स्वीप नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता, खेल अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह, विकासखंड के खेल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।