थाना कांसाबेल पुलिस द्वारा अवैध देशी महुआ शराब का कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

Advertisements
Advertisements

आरोपी की कब्जे से 100 लीटर देशी महुआ शराब कीमत 10 हजार की गई जप्त,

आरोपी के विरुद्ध थाना कांसाबेल में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी  

कुनकुरी/काँसाबेल :  प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27 अगस्त 2023 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम फरसाजुड़वाईन केंदुटोली का दिलबोध राम भारी मात्रा में अवैध हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है। इस सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ आरोपी के मकान में रेड किया गया, आरोपी घर में उपस्थित मिला, जिसे मुखबीर सूचना को अवगत कराकर पूछताछ किया गया, जो भारी मात्रा में महुआ शराब रखना बताकर भारी मात्रा में 100 लीटर क्षमता वाली नीले रंग के ड्रम में 100 लीटर अवैध हाथ भट्टी से निर्मित महुवा शराब कीमत 10000/- रुपये को निकाल कर पेश किया।

जिसे शराब रखने एवं बिक्री करने हेतु नोटिस दिया, जो कोई पास परमिट नहीं होना लिखित में दिया। आरोपी दिलबोध राम पिता तनी राम जाति उरांव उम्र 55 वर्ष निवासी फरसाजुड़वाई (केंदुटोली) थाना कांसाबेल का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से उसके कब्जे से अवैध शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मल्लिका तिवारी, हायक निरीक्षक मानेश्वर राम साहनी, आरक्षक 449 राजकुमार लकड़ा, आरक्षक 601 सुरेश एक्का, हिला आरक्षक 640 मधुरवीणा खाखा, गोपनीय सैनिक अनिल का विशेष योगदान हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!