अवैध शराब पर पुलिस की कार्यवाही : टीवीएस एक्सएल में शराब परिवहन कर रहा आरोपी हुआ गिरफ्तार…..आरोपी से 10 लीटर महुआ शराब और TVS एक्सएल मोपेड की गई जप्त,
August 29, 2023आरोपी पर थाना चक्रधर नगर में 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़
रायगढ़ : वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने थाने में टीम गठित कर प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है साथ ही थाना क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिरों से आवश्यक सूचना एकत्र कर असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को थाना क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा थाना प्रभारी को सूचना दी गई कि गोवर्धनपुर केलो नदी पुल के पास आरोपी नरेश चौहान पिता उत्तर ध्वज चौहान उम्र 35 साल निवासी आमपाल डोंगरीडिपा थाना चक्रधरनगर अपने टीवीएस एक्सेल मोपेड सीजी 13 एके 1753 में शराब परिवहन कर रहा है।
पुलिस टीम की घेराबंदी में आरोपी नरेश चौहान मोपेड पर दो प्लास्टिक के जरकिन में कुल 10 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया, जिसे आरोपी द्वारा अवैध बिक्री करने लेकर जाना बताया गया। आरोपी पर थाना चक्रधर नगर में 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, आरक्षक चंद्रकुमार बंजारे और शांति मिरी की प्रमुख भूमिका रही है।