मामूली बात में ग्रामीण की लाठी-डंडा से मारपीट कर हत्या करने वाले गांव के ही दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

Advertisements
Advertisements

मृतक की ईलाज के दौरान हु थी मृत्यू, थाना सन्ना क्षेत्र के ग्राम मैना की घटना,

आरोपीगणों के विरूद्ध थाना सन्ना में अपराध क्रमांक 116/2023 धारा 294, 506, 323, 34, 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध.

गिरफ्तार आरोपीगण – संतकुमार यादव उम्र 38 साल, एवं टूपो राम उम्र 42 साल दोनों निवासी ग्राम मैना.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

जशपुर/सन्ना : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27 अगस्त 2023 को प्रार्थी लाल राम उम्र 45 साल निवासी तुतटोली मैना ने थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 22 अगस्त 2023 के शाम लगभग 6:00 बजे अपने बहन दामाद के यहां घूमने जा रहा था, जो रास्ते में कुछ महिलायें पानी लेकर अपने घर की ओर जा रही थी, वे प्रार्थी को देखकर कहे पागल आ गया है कहकर हल्ला-गुल्ला करने लगे एवं ईधर-उधर भागने लगे। हल्ला सुनकर गांव का संतकुमार यादव एवं टूपो राम अपने हाथ में लाठी-डंडा लेकर आये और प्रार्थी के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हुये पीठ, पैर, बांह एवं जांघ में मारपीट किये।

प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना सन्ना में धारा 294, 506, 323, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लेकर पीड़ित को ईलाज हेतु सी.एच.सी. सन्ना में भर्ती किया गया था। ईलाज के दौरान दिनांक 28 अगस्त 2023 को पीड़ित लाल राम की मृत्यू हो गई। पी.एम. रिपोर्ट में मृतक की मृत्यू हत्यात्मक लेख किये जाने पर प्रकरण में धारा 302 भा.द.वि. जोड़ी गई। 

विवेचना के दौरान गवाहों के कथनानुसार दबिश देकर प्रकरण के उक्त दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी/डंडा इत्यादि को जप्त किया गया। आरोपीगण 1-संतकुमार यादव उम्र 38 साल, एवं 2- टूपो राम उम्र 42 साल दोनों निवासी ग्राम मैना के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक एन.एल.राठिया, प्रधान आरक्षक 279 अमरनाथ पैंकरा, प्रधान आरक्षक 168 सुखनाथ भगत, आरक्षक 92 विमलेश्वर एक्का, आरक्षक 235 बूटा सिंह, गर सैनिक 254 शिवशंकर रवि का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!