सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में शिशु सरंक्षण माह का हुआ शुभारंभ
August 29, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
गांव स्तर में जननी शिशु सुरक्षा योजना के सबसे ज्यादा जिम्मेदारी निर्वाहन में सबसे आगे रहने वाले मितानिन प्रशिक्षकों के अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में शिशु सरंक्षण माह आज से प्रारंभ हुआ। यहां प्रत्येक 6 माह के अंतराल में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की एक निश्चीत खुराक पिलाया जाना है।
6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार 1-1 मिली. आयरन सिरप पिलाया जाना है। मितानिन प्रशिक्षकों द्वारा सभी गांव में 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों का चिन्हांकन करके नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र को सूची दिया जा चुका है। साथ ही टीकाकरण सत्र भी अयोजित किया जा रहा है। जहां छूटे हुवे बच्चों को का टीकाकरण किया जा रहा है।