जशपुर जिले में खेल दिवस के अवसर पर हॉकी खेल का हुआ आयोजन, विजेता खिलाड़ियो एवं अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ठ खेल प्रशिक्षकों को भी किया गया सम्मानित

जशपुर जिले में खेल दिवस के अवसर पर हॉकी खेल का हुआ आयोजन, विजेता खिलाड़ियो एवं अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ठ खेल प्रशिक्षकों को भी किया गया सम्मानित

August 29, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर जिले में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में बालक वर्ग एवं महिला वर्ग के मध्य हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न खेल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संबीत मिश्रा ने मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी खिलाड़ियों को खेल दिवस की शुभकामनांए दी। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में खेल का बहुत अधिक महत्व है। सभी को अपने जीवन काल में किसी न किसी एक खेल में जुड़े रहना चाहिए। खेल हमें अनुशासन के साथ ही हमे एक दूसरे की सहायता करना सिखता है।

खेल दिवस के अवसर पर आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बालक क्रीडा परिसर जूनियर विजेता  एंव बालक क्रीडा परिसर सीनियर जशपुर उप विजेता रहे। इसी  कड़ी में बालिका वर्ग में महारानी लक्ष्मी बाई जशपुर विजेता एवं रानी दुर्गावती जशपुर उपविजेता रही।

खेल दिवस के अवसर पर वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर जिले को गौरवान्वित करने हेतु एस्तिमा केरकेट्टा, अभिषा बाई, कुमारी सिमरन बघेल, मनोज राम, युवराज कुमार, ईशिका लकड़ा, करण राम, अर्जुन राम,अजय राम, रूद्र प्रताप सिंह एवं  प्रशिक्षक सुश्री शांति एक्का,  श्री अनिल श्रीवास्तव, श्रीमती रीना इम्मा कुलेट मिंज, श्री प्रदीप चौरसिया, श्री नंदलाल यादव,  सुश्री प्रांशु प्रिया धानसोन को अपने खेल में उत्कृष्ठ कार्य के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  इस  अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह, बीएमओ श्री एम.जेडयू सिद्दीकी, डीएसओ स्कूल शिक्षा विभाग श्री प्रेमलाल सिदार सहित खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।