जशपुर: जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का हुआ समापन, विभिन्न खेल में विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का किया गया वितरण

जशपुर: जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का हुआ समापन, विभिन्न खेल में विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का किया गया वितरण

August 29, 2023 Off By Samdarshi News

संभाग स्तर में बेहतर प्रदर्शन कर जिले को करें गौरवान्वित- सीईओ संबित मिश्रा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का विगत तीन दिवस के जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में आयोजित किया गया था। जिसका आज सीईओ संबित मिश्रा के द्वारा जिला स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित कर उन्हें संभाग स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल से हर आयु वर्ग के खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर पा रहे है। जिससे की ग्रामीण क्षेत्र सहित प्रत्येक वर्ग के लोगों  का खेल में आने बढ़ने का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी का खेल के प्रति उत्साह आने वाले पीढ़ियों को खेल जगत में एक नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत होना एक परंपरा है। इसलिए जो खिलाड़ी संभाग स्तर के लिए चयनित नहीं हुए है। उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हार भी हमारे लिए एक सीख होती है। जिससे की हम अपने गलतियों को सुधार कर आने वाले प्रतियोगिता की तैयारी और अच्छे से कर सके। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को संभाग में अपने प्रतिभा का सर्वोच्च प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह, बीएमओ श्री एम.जेड्यू सिद्दीकी, डीएसओ श्री प्रेमलाल सिदार सहित खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।