राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना से जुड़कर जशपुर की महिलाएं स्वरोजगार की ओर अग्रसर

Advertisements
Advertisements

श्री गणेश स्व-सहायता समूह की महिलाएं 18 क्विंटल मछली बिक्री कर 3.60 लाख रुपये का आय अर्जित किया है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

बिहान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत महिलाओं को एक स्व सहायता समूह के रूप में संगठित कर उन्हें प्रेरित कर क्षमतावर्धन आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार से जोड़ी जाने वाली महत्वपूर्ण योजना है। आज महिलाएँ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना से जुड़कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर होते हुए अपने सपने के पा का स्वरूप देकर नई उड़ान की ओर तैयार है। इन महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है इसी कड़ी में ग्राम पंचायत मनोरा में श्री गणेश स्व सहायता समूह की 10 महिलाये मछली पालन का कार्य रही है।

इस कार्य के लिए इन्होने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना अंतर्गत 3 लाख रुपए बैंक लिंकेज प्राप्त कर मछली पालन का कार्य कर रही है और यह कार्य विगत 3 वर्षों से कर रहे है। श्री गणेश स्व-सहायता समूह मनोरा द्वारा अभी तक 18 क्विंटल मछली बिक्री कर 3.60 लाख रुपये का आय अर्जित किया है। इनकी सफलता को देखकर अन्य समूह की महिलाये भी अपनी आजीविका को वृहद रूप देने के लिए आगे आ रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!