कांसाबेल के सिहारबुड गौठान में पशु उपचार शिविर का हुआ आयोजना

कांसाबेल के सिहारबुड गौठान में पशु उपचार शिविर का हुआ आयोजना

May 17, 2023 Off By Samdarshi News

शिविर में पशु उपचार, औषधि वितरण, बधियाकरण, टीकाकरण, कृमिनाशक दवापान, डिटिकिंग कार्य किया गया 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, घुरूआ, गरूआ अऊ बाडी योजना अंतर्गत जिले के समस्त गौठानों में पशु उपचार शिविर का आयोजन कर चिकित्सा, टीकाकरण, डीवर्मिंग और बधियाकरण कार्य संपादित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में विगत दिवस 16 मई 2023 को कांसाबेल विकासखण्ड के सिहारबुड गौठान विभाग द्वारा पशु उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 12 पशु उपचार, 45 औषधि वितरण 06 बधियाकरण, 56 टीकाकरण, 25 कृमिनाशक दवा पान (डीवर्मिंग), 08 डिटिकिंग 08 कार्य संपादित किया गया। इस दौरान ग्राम की सरपंच पशु पालक श्रीमती ललीता पैंकरा, श्री रामजीत भगत, श्री सुधेराम भगत, श्री मनबोध राम, अंकुर राम, सनकुंवर साय और चमर साय पशुपालक  उपस्थित थे।

पशु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक डॉ. ए.के. मरकाम ने समस्त पशु पालकों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया गया है। शिविर में समस्त विभागीय कार्य पशु चिकित्सक डॉ. जेम्स मिंज, परिचारक श्री कमलेश खलखो, व्हेक्सीनेटर डिगम सिंह ठाकुर और श्री अमरूजुस कुजूर द्वारा संपादित किया गया।