जशपुर जिले में अब तक कुल 09.43 क्विंटल कुटकी का किया गया संग्रहण, 5 प्राथमिक वनोपज समितियों के हाट बाजार एवं ग्राम स्तर के स्व सहायता समूह के माध्यम से 3400 क्विंटल संग्रहण लक्ष्य निर्धारित

December 4, 2021 Off By Samdarshi News

कोदो 30 रुपए किलोग्राम, कुटकी 30 रुपए किलोग्राम तथा रागी का 33.77 रूपए प्रति किलो समर्थन मूल्य निर्धारित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य लघु वनोपज, सहकारी संघ मर्यादित रायपुर द्वारा वर्ष 2021-22 में कोदो, कुटकी एवं रागी के संग्रहण हेतु वनोपज संघ द्वारा निर्धारित दर पर कोदो 30 रुपए किलोग्राम, कुटकी 30 रुपए किलोग्राम तथा रागी का 33.77 रूपए प्रति किलोग्राम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। 01 दिसम्बर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक की अवधि निर्धारित किया गया है। जिसमें संग्राहकों से अच्छी तरह से सुखे साफ-सुथरे, मिलावट रहित कोदो कुटकी रागी का संग्रहण किया जाएगा।

जिला लघु वनोपज संहकारी यूनियन मर्यादित जशपुर नगर  द्वारा वनधन विकास योजनांतर्गत 5 प्राथमिक वनोपज समितियों के हाट-बाजार एवं ग्राम स्तर के स्व-सहायता समूह के माध्यम से 3400 क्विंटल कोटो कुटकी एवं रागी का संग्रहण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोदो कुटकी एवं रागी के संग्रहण हेतु राज्य स्तर पर वनवृत्त स्तर पर एवं ग्राम स्तर पर संग्राहकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित जशपुर नगर अंतर्गत 4 दिसम्बर 2021 तक कुल 09.43 क्विंटल कुटकी का संग्रहण किया जा चुका है एवं ग्राम स्तर संग्राहकों को व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।