पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में शिक्षक दिवस का पारंपरिक आयोजन संपन्न

पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में शिक्षक दिवस का पारंपरिक आयोजन संपन्न

September 6, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

पं0 जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में 05 सितम्बर, शिक्षक दिवस के अवसर पर मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन एवं जूनियर डाॅक्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस समारोह का पारंपरिक आयोजन किया गया। इस समारोह में जूनियर डाॅक्टर्स एवं चिकित्सा छात्रों ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर एवं पुष्प भेंटकर सम्मान किया।

मंचीय कार्यक्रम के पूर्व, मुख्य अतिथि अधिष्ठाता, डाॅ. तृप्ति नागरिया द्वारा माँ सरस्वती एवं डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अधिष्ठाता, महोदया ने अपने उद्बोधन में चिकित्सा महाविद्यालय के पूर्व चिकित्सा शिक्षकों द्वारा रखी गई गौरवशाली परंपरा का उल्लेख करते हुए सभी चिकित्सा शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम चिकित्सा शिक्षक इस बात पर गर्व महसूस करते हैं कि हमारे इस महाविद्यालय से निकले विद्यार्थी देश-विदेश में चिकित्सा जगत में बहुमूल्य सेवाएं देते हुए हमारे महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अरविन्द नेरल ने बताया कि हम चिकित्सा शिक्षक विश्व के दो सर्वश्रेष्ठ व्यवसायों का निर्वहण कर रहे होते हैं। चिकित्सा एवं शिक्षा जैसे दो पवित्र कार्यों का संपादन करना अपने आप में गौरवान्वित महसूस कराता है। सचिव, डाॅ. जया लालवानी ने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं समाज व देश के उन्नति में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मंच पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी डाॅ. ओंकार खण्डवाल, डाॅ. देवप्रिय लकड़ा, डाॅ. निर्मल वर्मा उपस्थित थे।

चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि शिक्षक दिवस समारोह के आयोजन में जूनियर डाॅक्टर्स एसोसिएशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। औपचारिक कार्यक्रम पश्चात महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की, जिन्हें काफी सराहना मिली। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिक्षकों के लिए कुछ आकस्मिक एवं मनोरंजक गेम्स भी रखे गये, जिनका चिकित्सा शिक्षकों ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षकों में सर्वश्रेष्ठ परिधान के लिए पुरूष वर्ग में डाॅ. के.के. साहू एवं महिला वर्ग में डाॅ. ज्योति जायसवाल को पुरष्कृत किया गया। व्याख्यान कक्ष 06 में खचाखच भरे इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन में जूनियर डाॅक्टर्स एसोसिएशन के डाॅ. मनुप्रताप सिंग, डाॅ. विजया सिंग, डाॅ. खुशबू बैद, डाॅ. सुश्रीता, डाॅ. रविकांत राठौर, डाॅ. निधि पटेल, डाॅ. यशराज ठाकुर और डाॅ. संतोष यादव की सशक्त भूमिका रही। कार्यक्रम के संचालन में चिकित्सा छात्र ललित कुमार, सानिया बघेल, कीर्तन सोनवानी, रितेश भौर्य, सयनदीप बैनर्जी, नमन साहू, एवं कुलदीप साहू ने भाग लिया।