न्यूरो संबंधी विकार हेतु जिला स्तरीय जांच एवं परामर्श कैम्प हुआ आयोजित, जशपुर जिले के विभिन्न विकासखण्ड के 103 मरीजों का किया गया निःशुल्क उपचार

न्यूरो संबंधी विकार हेतु जिला स्तरीय जांच एवं परामर्श कैम्प हुआ आयोजित, जशपुर जिले के विभिन्न विकासखण्ड के 103 मरीजों का किया गया निःशुल्क उपचार

September 6, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जशपुर के संयुक्त प्रयास से विगत दिवस 04 अगस्त 2023 को जिला स्तरीय न्यूरो संबंधी विकार के लिए निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में मुंबई के वरिष्ठ मस्तिष्क एवं स्नायु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित मुखर्जी एवं उनकी टीम ने सेवा दी। इस दौरान विभिन्न विकासखण्ड से आये 103 मरीजों ने ईलाज कराया।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की सार्थक पहल से कैंप का आयोजन जिला अस्पतला में किया गया। जिसका शुभारंभ सीएमएचओ डॉ. आर. टोप्पो, सिविल सर्जन डॉ. आर.एन केरकेट्टा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का की उपस्थिति में हुआ। कैंप में मिर्गी, लकवा, मस्तिष्क संबंधी परेशानियों के पुराने मरीज पहुंचे थे। इसके अलावा हाथ पैर में दर्द, कमर में दर्द सहित नसो के विकार से संबंधित मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे।

कैंप प्रभारी डॉ. अरविन्द रात्रे ने बताया कि सभी मरीजों का निःशुल्क परामर्श के साथ दवाईयां भी जिला चिकित्सालय में वितरण किया गया एवं न्यूरो संबंधी विशेष दवाईयां मरीजों को निःशुल्क दिया गया।