कांग्रेस धर्म, जाति और त्यौहारों की राजनीति नहीं करती, राजनीतिक अस्तित्व बचाने भाजपा ले रही है धर्म की आड़ – यूडी मिंज

कांग्रेस धर्म, जाति और त्यौहारों की राजनीति नहीं करती, राजनीतिक अस्तित्व बचाने भाजपा ले रही है धर्म की आड़ – यूडी मिंज

September 7, 2023 Off By Samdarshi News

कांग्रेस देश व प्रदेश के विकास और गरीबोव वंचितों को उनका अधिकार दिलाने के लिए काम करती है.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर  

जशपुरनगर : जशपुर जिले के करडेगा चौकी के सिमड़ा गांव के आश्रित ग्राम डूमरबहार में बीती रात हुई घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संसदीय सचिव व विधायक यूडी मिंज ने कहा कि डूमरबहार मामले में पुलिस प्रशासन अपना काम बेहतर तरीके से कर रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में जिले के साम्प्रदायिक सद्भावना और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होनें इस पूरे मामले में उनका नाम घसीटे जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता धर्म, जाति, सम्प्रदाय और त्यौहारों की राजनीति नहीं करता। कांग्रेस देश व प्रदेश के विकास और गरीबों व वंचितों को उनका अधिकार दिलाने के लिए काम करती है।

दो साल कोरोना महामारी से जूझने के बाद भी छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने वो कार्य कर दिखाएं हैं, जो भाजपा की डा. रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार 15 साल में सोच भी नहीं पाई थी। स्थिति यह है कि विधान सभा चुनाव सामने होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ कोई ठोस मुद्दा नहीं मिल रहा है। इसलिए सत्ता की लालच में अंधे हो कर भाजपा के नेता धार्मिक भावना भड़का कर मतदाताओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के चाल, चरित्र व चेहरे की वास्तविकता जान चुकी है। मतदाता भाजपा नेताओं के इन हथकंडों के जाल में नहीं फंसेंगे। संसदीय सचिव यूडी मिंज ने जशपुर सहित पूरे प्रदेश की जनता से अपील की है कि धार्मिक सद्भावना और शांति व्यवस्था बनाएं रखें।