घर के अंदर घुस कर तलवार लहराने वाला और डंडा से जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.
September 7, 2023पुलिस सहायता केन्द्र चैतमा, थाना पाली, जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 347/023 धारा 452, 294, 506बी, 323 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट किया गया पंजीबद्ध
नाम आरोपी – राजेंद्र कुमार पुलस्त पिता देवसिंह पुलस्त उम्र 39 वर्ष साकिन बम्हनी गोपालपुर.
जप्त सम्पत्ति:- (1) एक नग लोहे का तलवार, (2) एक नग लकड़ी का डंडा.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
कोरबा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि दिनाक 06 सितंबर 23 को प्रार्थी गुण पति जेकप द्वारा पुलिस चौकी चैतमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि आरोपी राजेन्द्र कुमार पुलस्त का माता-पिता इसके पास आकर बताया कि राजेन्द्र पुलस्त घर में रखे ईंट को बेच रहा था, जिसको मना करने पर आरोपी राजेन्द्र द्वारा अपने माता-पिता को मारपीट करने की धमकी दे रहा है। कहकर डर से इसके घर आकर रुके थे, दिनाक 06 सितंबर 023 को सुबह 9:00 बजे करीब आरोपी प्रार्थी का घर आकर तुम मेरे माता-पिता को अपने पास रखने वाले कौन होते हो, कहकर तलवार लेकर इसके घर के अंदर घुस कर तलवार को लहराया तो तलवार को इसके घर वाले छीन लिए, तो पास रखे डण्डा से जान से मारने की धमकी देने लगा।
जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटना कि सूचना दे कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यू उदय किरण (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा (रापुसे) को अवगत कराने पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर (रापुसे) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी श्री अभिनव कांत सिंह, पुसके चैतमा प्रभारी सुरेश जोगी को कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर तत्काल सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी रात्रे, आरक्षक 344 सिमेंद्र सिंह, आरक्षक 398 चमार सिंह मरावी, आरक्षक 30 प्रवचन कंवर के द्वारा आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ा गया एवं घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे की तलवार, लकड़ी का डंडा को जप्त कर आरोपी की गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।