कांईकछार में 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र और बरपानी में हाईस्कूल भवन का संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने किया भूमि-पूजन.

कांईकछार में 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र और बरपानी में हाईस्कूल भवन का संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने किया भूमि-पूजन.

September 9, 2023 Off By Samdarshi News

ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा जैसी समस्याएं अब हो रही है दूर – यू.डी.मिंज

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कुनकुरी : विधानसभा कुनकुरी में लगातार विकास की धारा बह रही है, एक के बाद एक बड़ी योजनाओं का भूमि-पूजन किया जा रहा हैं। दुलदुला क्षेत्र में विकास को लेकर कुनकुरी विधायक यू.डी.मिंज निरंतर कार्य कर रहे हैं। वहीं विधान-सभा क्षेत्र के कांईकछार में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का भूमि-पूजन कर क्षेत्र की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। इस विद्युत उपकेंद्र से लगभग 25 गाँव की विद्युत व्यवस्था में सुधार आयेगा, क्षेत्र पिछड़ा होने के कारण यहां बिजली की समस्या काफी ज्यादा रहती थी, लेकिन अब सब-स्टेशन बन जाने के कारण आम जनता को इस समस्या से निजात मिलेगी।

बरपानी में स्कूल भवन का हुआ भूमिपूजन

ग्रामीणों की बहुप्रक्षित मांग को लेकर विधायक यूडी मिंज ने पहल करते हुए हाईस्कूल का भी भूमि-पूजन किया है। जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी का वातावरण है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां के बच्चों को शिक्षा के लिए दूर-दूर तक पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था, लेकिन अब भवन बनने के बाद छात्रों को गांव में ही अच्छी शिक्षा मिलना प्रारंभ हो जायेगा। लोगों ने दोनों बड़ी योजनाओं का भूमि-पूजन करने के बाद खुशी जाहिर किया है और विधायक यू.डी. मिंज का आभार व्यक्त किया है।

ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे विधायक विरले ही मिलते हैं, आपने हमारी सारी समस्या को देखते हुए पूरा किया है, हम सभी ग्रामवासी आपका धन्यवाद करते हैं। विधायक यूडी मिंज ने कहा कि हमनें लगातार पूरे विधान-सभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए पहल किया है और काफी जगह पर पुरानी मांगे पूरी हो रही है। हम हर संभव ग्रामीण क्षेत्र को बिजली, सड़क, शिक्षा, पानी जैसे समस्या से निजात दिलाने का काम कर रहे हैं और जब तक समस्या जड़ से समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक करते रहेंगे।