आगामी वीवीआईपी/वीआईपी के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, हेलीपेड एवं पूरे रूट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जशपुर पुलिस प्रशासन द्वारा लिया गया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को तत्काल दुरूस्त करने के दिए गए निर्देश.
September 13, 2023उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश,
कार्यक्रम में सभी प्रकार के मादक पदार्थ, ज्वलनशील सामग्री, धारदार सामग्री लेकर आना है प्रतिबंधित
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर : आगामी दिनांक 15 सितंबर 2023 को जशपुर जिले में वीवीआईपी/वीआईपी व्यक्तियों का आगमन होना प्रस्तावित है, इस हेतु आज दिनांक 13 सितंबर 2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल, हेलीपेड एवं पूरे रूट का भ्रमण कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश संबंधितों को दिये गये। कार्यक्रम स्थल में आने वाले सभी व्यक्तियों एवं उनके पास रखी सामग्रियों की प्रवेश द्वार पर ‘एचएचएमडी’ एवं ‘डीएफएमडी’ से बारीकी से जांच की जावेगी, कार्यक्रम में सभी प्रकार के मादक पदार्थ, ज्वलनशील सामग्री, धारदार सामग्री लेकर आना प्रतिबंधित है।
इस दौरान श्री संदीप मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी, श्री राजेश देवांगन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर, श्री चंद्रशेखर परमा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उपस्थित रहे।