मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से मिला रहा आमजनों को लाभ, जशपुर कलेक्ट्रेट में कैम्प लगाकर निःशुल्क जांच व उपचार कर दी गई दवाईयां
September 13, 2023मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 85 मरीजों का हुआ इलाज
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण अंचलों, विशेषकर पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं तेजी से पहुंच रही है। स्वास्थ्य विभाग का अमला हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं।
जशपुर जिले में शहरी और ग्रामीण अंचलों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल रही हैं। आज कलेक्ट्रेट परिसर में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 85 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें लोगों को उपचार के साथ-साथ निःशुल्क दवाईयां और पैथोलॉजी की सुविधाएं दी गई।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत जिले में अभी 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित हो रही हैं। जिससे चिकित्सा दलों के द्वारा न सिर्फ शहरी क्षेत्र बल्कि दूरस्थ अंचलों में भी लोगों का इलाज किया जा रहा है। मेडिकल मोबाइल यूनिट के संचालन से स्लम क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिल रही है। मोबाइल मेडिकल यूनिट में अत्याधुनिक जांच की मशीनें भी लगी हुई है। इन मशीनों से बीपी, शुगर, खून जांच, पेशाब की जांच मौके पर ही की जा रही है। सर्दी, बुखार की दवाइयों के साथ बीपी, शुगर जैसे बीमारियों की नियमित जांच के साथ दवाइयां भी मुफ्त में दी जा रही है। आधुनिक उपकरण से सुसज्जित मोबाईल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवाएं दे रही। इस मोबाइल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डाक्टर ज़िले की स्लम बस्तियों में कैम्प लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे है। एमबीबीएस डॉक्टर के साथ कैम्प में मुफ्त दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट, मुफ्त लैब टेस्ट करने के लिए लैब मरीजों तक मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा पहुंचाई जा रही है।