एसडीएम जशपुर ने राजनीतिक दलों की ली बैठक
September 13, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: जशपुर एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने आज एसडीएम कार्यालय में सभी राजनीतिक दलों की बैठक ली। इस दौरान बैठक में लायन ऑर्डर, फॉर्म 6,7 एवं 8, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत रेस्ट हाउस आबंटन, रैली, सभा आदि के विषय में चर्चा की गई।
एसडीएम ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियम-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही सभी सदस्यों को राजनैतिक दल की ओर से प्रत्येक बूथ के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने तथा नियुक्त एजेंट की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया है। ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसका समय, पूर्व पता चल सके एवं निराकरण किया जा सके।
राजनीतिक के जनप्रतिनिधियों को मतदान केंद्रों का अनुभाग परिवर्तन, भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन, नाम परिवर्तन कर दिये जाने की जानकारी दी गई। ऑनलाईन आवेदन किये जाने वोटर हेल्पलाईन एप एवं वोटर सर्विस पोर्टल के बारे में भी बताया गया। इस दौरान फार्म-6, 7 एवं 8 के उपयोग के संबंध में अवगत कराया गया।