पुलिस लाईन जशपुर परिसर में पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सामान्य स्वास्थ्य चेकअप हेतु जिला अस्पताल एवं आयुष्मान अस्पताल जशपुर के संयुक्त स्टॉफ के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

स्वास्थ्य शिविर में 50 से अधिक महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों का डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ हेतु परामर्श देते हुए औषधि वितरित की गई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान कार्य की अधिकता एवं व्यस्तता के कारण स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की देखभाल एवं स्वास्थ्य चेकअप आदि समय पर नहीं करा पाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाईन जशपुर परिसर में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी ‘‘विश्वास अभियान’’ एवं ‘‘स्पंदन कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में जिला अस्तपाल एवं आयुष्मान अस्पताल जशपुर के डॉक्टरों एवं उनकी संयुक्त स्वास्थ्य टीम द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के 50 से अधिक महिलाओं एवं पुरूषों का ब्लड प्रेशर, शुगर, आर्थाेपेडिक चेकअप सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का चेकअप किया गया तथा उन्हें स्वास्थ्य लाभ हेतु उपयोगी परामर्श देते हुए औषधि वितरण की गई।

उक्त स्वास्थ्य शिविर में पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल, जिला अस्पताल जशपुर से डॉक्टर अनुभा लकड़ा, डॉक्टर गायत्री ओहदार, आयुष्मान अस्पताल जशपुर से डॉक्टर मधुलिका श्रीवास्तव, डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव, रक्षित निरीक्षक जशपुर विमलेश कुमार देवांगन, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!