हार-जीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे सात आरोपियों पर सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्यवाही : आरोपियों के कब्जे से 50,300/-रूपये नगद किया गया बरामद.

Advertisements
Advertisements

थाना कोतवाली द्वारा मामले में जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों पर सख़्ती के साथ कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना/चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ऐसे संदेहियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही हैं। दिनांक 14 सितंबर 23 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि पुराना राजा महल के पीछे ग्राउंड में सार्वजनिक स्थान में कुछ व्यक्ति रूपये पैसे के हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया।

आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (1) एकान्त कुमार अग्रवाल पिता रामपाल उम्र 32 साल सा. अग्रसेन वार्ड अम्बिकापुर, (02) राजेश कुमार पिता श्री राधेश्याम उम्र 45 साल सा. खरसिया रोड अम्बिकापुर, (03) जाहिद आलम पिता एम.डी. मोखदार उम्र 35 साल साथ भारत माता चौक अम्बिकापुर, (04) इमरान पिता जमील अहमद उम्र 25 साल साकिन अम्बिकापुर, (05) राकेश सिंह पिता श्री सुरेश सिंह उम्र 38 साल सा. दरीपारा अम्बिकापुर, (06) राजु खान पिता शहीद खान उम्र 37 साल सा. मोमिनपुरा अम्बिकापुर, (07) मुन्ना गुप्ता पिता विनय प्रसाद गुप्ता उम्र 32 साल सा. महामाया रोड अम्बिकापुर का होना बताये।

मौक़े से पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 50,300/-रूपये नगद बरामद किया गया हैं, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया। जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 592/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, विशेष टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक भूपेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक रुपेश महंत, आरक्षक जयदीप सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक विकासिंह, आरक्षक संजीव चौबे सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!