लक्ज़री कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले फरार गांजा तस्कर को पकड़ने में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, मामले में एक आरोपी किया गया गिरफ्तार.
September 22, 2023थाना कोतवाली पुलिस टीम एवं साइबर सेल की सक्रियता से गिरफ्तार किया गया आरोपी, घटना दिनांक से आरोपी चल रहा था फरार.
मामले में 85 किलो 510 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमत लगभग 16 लाख 40 हजार रुपये एवं घटना में प्रयुक्त कार की गई थी बरामद.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना कोतवाली पुलिस टीम को दिनांक 07 सितंबर 23 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई थी कि एक लक्ज़री वाहन/कार में 02 संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर शहर में खपाने हेतु ला रहे हैं, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दरिमा मोड़ के पास पुलिस टीम तैनात कर संदिग्ध कार की निगरानी की जा रही थी। इस बीच संदिग्ध लक्ज़री कार में बैठे दोनों आरोपी पुलिस टीम की भनक पाकर बीच रास्ते में ही कार को छोड़कर झाड़ियों का सहारा लेकर मौक़े से फरार हो गए थे। पुलिस टीम द्वारा कार की जाँच करने पर कुल 85 किलो 510 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमत लगभग 16 लाख 40 हजार रुपये का बरामद किया गया था।
मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश पात्रे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के गिरफ़्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था।
जांच के दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले में फरार हुए आरोपी की तकनिकी जानकारी प्राप्त की गई एवं मामले के संदिग्ध की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। जो संदेही द्वारा अपना नाम टिकेश्वर यादव आत्मज चक्रधर यादव उम्र 26 वर्ष साकिन सिहारधार थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ का होना बताया। जो आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, इस प्रकरण में 01 अन्य फरार आरोपी की गिरफ़्तारी शेष हैं, जल्द ही उक्त आरोपी की भी गिरफ़्तारी सरगुजा पुलिस द्वारा कर ली जायगी।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक अर्जुन यादव, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णा यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह, आरक्षक जितेश साहू, आरक्षक सुयश पैकरा, आरक्षक रुपह महंत, आरक्षक इदरीश खान, आरक्षक कुंदन सिंह, आरक्षक शिव राजवाड़े, आरक्षक रमेश राजवाड़े सम्मिलित रहे।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी – (01) टिकेश्वर यादव आत्मज चक्रधर यादव उम्र 26 वर्ष साकिन सिहारधार थाना लैलूंगा जिला रायगढ़