आयुष्मान भवः योजना अंतर्गत जिला अस्पताल जशपुर के अधिकारी कर्मचारियों ने मृत्यु पश्चात अंग दान करने की ली शपथ

Advertisements
Advertisements

सीएमएचओ डॉ रंजीत टोप्पो ने सर्वप्रथम अंगदान करने हेतु भरा शपथ फॉर्म

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आयुष्मान भवः अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मृत्यु पश्चात अंग दान करने हेतु समस्त अधिकारी कर्मचारियों को सीएमएचओ डॉ रंजीत टोप्पो द्वारा शपथ दिलाया गया एवं कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा अंग दान हेतु ऑनलाइन शपथ पत्र भरा गया है। सीएमएचओ डॉ रंजीत टोप्पो ने सर्वप्रथम मृत्यु पश्चात अपना शरीर का अंगदान करने शपथ फॉर्म भरा। उन्होंने साथ ही कहा कि इस नेक कार्य हेतु जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों एवं आम जनता को इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल https://notto.abdm.gov.in/ पर एंट्री कर ऑर्गन डोनेशन का संकल्प लें और अंग दान के माध्यम से जीवन बचाने के नेक कार्य में योगदान दें। अंगदान, किसी ऐसे व्यक्ति को जीवन का दूसरा मौका दे सकता है जो प्रत्यारोपण के बिना मर सकता है. अपने अंगों को दान करके, एक व्यक्ति संभावित रूप से कई लोगों के जीवन को बचा सकता है और प्रत्यारोपण के लिए अंगों की कमी को दूर करने में मदद कर सकता है. जीवित और मृत व्यक्तियों द्वारा कई अंगों को दान किया जा सकता है.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!