मोटर सायकल में गांजा तस्करी करते चार युवकों को लैलूंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार….. आरोपियों से 03 किलो गांजा और होंडा साइन मोटर सायकल जप्त, भेजा गया रिमांड पर.

Advertisements
Advertisements

कोडासिया-राजपुर रोड़ में घेराबंदी कर लैलूंगा पुलिस ने पकड़ा आरोपियों को…चारों आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट (धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट) के अनुसार की गई कार्रवाई.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : दिनांक 25 सितंबर 2023 की शाम को लैलूंगा पुलिस ने मोटर साइकिल में गांजा की तस्करी करते हुए चार युवकों को कोडासिया-राजपुर रोड़ में घेराबंदी कर पकड़ा गया है। कल दोपहर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज को ग्राम गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार युवक एक होण्डा साईन मोटर सायकल में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु परिवहन करते ओडीसा से लैलूंगा कोडासिया की ओर आ रहे हैं। इस पर लैलूंगा स्टाफ द्वारा कोडासिया-राजपुर रोड़ में घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा गया।

आरोपित युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम – (1) शत्रुधन महंत पिता साहेब दास महंत उम्र 33 वर्ष, (2) राम गोपाल यादव पिता स्वर्गीय प्रताप राम यादव उम्र 22 वर्ष, (3) रूपसिंह कवंर पिता एतवार सिंह कंवर उम्र 27 वर्ष साकिन बडेबांका थाना कटघोरा (4) बजरंग दास मानिकपुरी पिता स्वर्गीय ज्ञानदास मानिकपुरी उम्र 25 वर्ष साकिन बरभांटा थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.) बताया गया। उनके पास रखे थैला के अंदर 01-01 किलो का 03 नग पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ जिसका तौल कराने पर कुल 03 किलो गांजा कीमत 36,000/- रूपये पाया गया। आरोपियों को विधिवत नोटिस देकर अवैध गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांकCG –12-BA-1480 कीमत 20,000/- रूपये को जब्त किया गया। प्रकरण में लैलूंगा पुलिस द्वारा चारों आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट (धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट) के अनुसार कार्रवाई करते हुए रिमांड पर भेजा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार से प्राप्त दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेव एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक जयशरण चन्द्रा, प्रधान आरक्षक हेलारियुस तिर्की, प्रधान आरक्षक सुमित एक्का सम्मिलित रहे।

error: Content is protected !!