आगामी 9 एवं 10 दिसम्बर को जशपुर जिले में चलेगा टीकाकरण महाअभियान, कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है छूटे हुए लोग टीका जरूर लगवाएं
December 7, 2021बाकी तिहार बार-बार, टीका तिहार एक्के बार, जशपुर ने ठाना है सबको टीका लगाना है
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. जिला प्रशासन द्वारा जिले में आगामी 09 एवं 10 दिसम्बर को कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। ताकि छूटे हुए लोगों को शत्प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके। अभियान के तहत् ऐसे व्यक्ति जिन्होंने प्रथम डोज नही लगाया है उन्हें चिन्हांकित करके टीका लगाना है और जिन लोगों ने द्वितीय डोज नहीं लगाया है उन्हें द्वितीय डोज का टीका लगाया जाना है।
कलेक्टर ने आम नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि छूटे हुए लोगो टीकाकरण केन्द्र पहुंच कर टीका जरूर लगवाएं। उन्होंने सभी विकासखण्ड के नोडल अधिकारियों को महाअभियान के दौरान सरपंच, सचिव, मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, छात्रावास अधीक्षक, पटवारी, रोजगार सहायक, स्कूलों के शिक्षकों की सहभागिता से सभी छूटे हुए लोगों का टीकाकरण करवाने के लिए कहा है।
जिला प्रशासन ने कहा है कि बाकी तिहार बार-बार, टीका तिहार एक्के बार, जशपुर ने ठाना है सबको टीका लगाना है।