
जिले के समस्त प्रधान आरक्षक लेखक एवं मददगारों की पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई समीक्षा बैठक : जिला बदर हेतु थाना व चौकी क्षेत्र के आदतन अपराधियों की सूची तैयार कर नियमानुसार दस्तावेज के साथ प्रतिवेदन शीघ्र भेजने हेतु किया गया निर्देशित
September 28, 2023शरीर संबंधी अपराध मे लगातार संलिप्त आरोपियों की सूची तैयार कर गुण्डा बदमाश की सूची में लाने, सम्पत्ति संबंधी अपराध मे लगातार संलिप्त आरोपियों की सूची तैयार कर निगरानी बदमाश की सूची में लाने, थाना के अल्फा बेट रजिस्टर एवं अन्य समस्त रजिस्टरों का संधारण अच्छे से करने, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अधिक से अधिक बाउंड ओव्हर की कार्यवाही कराने, चुनाव संबंधी शिकायतो का अलग से रजिस्टर संधारण कर प्रत्येक शिकायक का उल्लेख निराकरण सहित इद्राज करने, आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव संबंधी शिकायतों का निराकरण 02 घंटे में करने, धारा 102 द.प्र.सं. के तहत जप्त एवं अन्य जप्ती सम्पत्ति को दैनिक डी. एस. आर. में जोड़कर भेजने के विषयों पर दिए निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
दिनांक 26.09.2023 को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना / चौकी के प्रआर. लेखक / मददगार आरक्षकों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर सभाकक्ष में बैठक आहुत की गई बैठक दौरान जिला बदर हेतु थाना / चौकी क्षेत्र के आदतन अपराधियों की सूची तैयार कर करना, शरीर संबंधी अपराध मे लगातार संलिप्त आरोपियों की सूची तैयार कर गुण्डा बदमाश की सूची में लाने हेतु प्रतिवेदन भेजने, सम्पत्ति संबंधी अपराध मे लगातार संलिप्त आरोपियों की सूची तैयार कर निगरानी बदमाश की सूची में लाने हेतु प्रतिवेदन भेजने, चुनाव संबंधी शिकायतो का अलग से रजिस्टर संधारण कर प्रत्येक शिकायक का उल्लेख निराकरण सहित इंद्राज करना, आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव संबंधी शिकायतों का निराकरण 02 घंटे में करना, धारा 102 द.प्र.सं. के तहत जप्त एवं अन्य जप्ती सम्पत्ति को दैनिक डी. एस. आर. में जोड़कर भेजना निदेर्शित किया गया।
थाना/चौकी प्रभारियों की अनुपस्थिति में जानकारी प्राप्त करना एवं प्रेषित करने की महत्वपूर्ण भूमिका थाना के प्र.आर.लेखक एवं मद्दगार की होती है। विधानसभा चुनाव के दौरान प्राप्त होने वाली समस्त जानकारी का जवाब तत्काल भेजने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया। उपरोक्त मीटिंग में श्री अनिल सोनी अति पुलिस अधीक्षक जांजगीर, ASI राजेंद्र सिंह क्षत्रीय रीडर – 1 उपस्थित रहे।